संकट की घड़ी में कलाकारों के लिए खोले, सरकार अपने भंडार

संकट की घड़ी में कलाकारो के लिए खोले, सरकार अपने भंडार 



श्रीमान प्रशासनिक अधिकारी महोदय,
सांस्कृतिक विभाग, 
भारत सरकार एवं
समस्त राज्य सरकार


महोदय,


भारत देश अलग अलग राज्यो में अलग अलग पारंपरिक लोकगीत एवं सांस्कृतिक आयोजनों के साथ विश्व मे अपना अलग ही स्थान बनाये हुए है, प्रत्येक शहर में संगीत को पूजने वाले गायक एवं वाद्य यंत्र बजाने वाले कलाकार रहते है जो सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से अपनी आजीविका का संचालन करते हैं।


आज देश मे माहमारी कोरोना वाईरस की बीमारी लगभग हर राज्य और हर शहर में फैल चुकी है, ऐसे में देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी द्वारा एहतियात के तौर पर 21 दिनों का लाकडाउन लगाया है जो आज की स्थिति को देखते हुए उनका निर्णय उचित है। देश के कई ऐसे कलाकार है जिनका परिवार केवल सांस्कृतिक आयोजनों में गाने बजाने से ही चलता है ऐसे में आज उनके परिवार के भरण पोषण की विपदा आयी है अपने अनुभव के आधार पर जो सबका मनोरंजन किया करते थे आज वो गहरे संकट में है, संकट की इस घड़ी में आपसे करबद्ध निवेदन है कि कृपया उन संगीत के कलाकारों के परिवार के लिए लोकल शासन प्रशासन से राशन की सुविधा मुहैया उपलब्ध करवाई जाए।


श्रीमान जी छोटे और मझले कलाकारो का परिवार आज बहुत ही संकट में है देश का सांस्कृतिक अखबार संगीत सेवा सहारा के माध्यम से आपका ध्यान उनकी तरफ आकर्षित करना चाहूंगा, कृपया उन परिवारों को संकट की घड़ी में मदद कर सहयोग की भावना बनाये रखे।।🙏


दीपक पाठक, संपादक
सांस्कृतिक अखबार संगीत सेवा सहारा
sangeetsevasahara@gmail.com
मो. 9926561316