किशोर कुमार के गीतों का महाकुंभ भोपाल में (12 - 13 अक्टूबर 2020) 35 घण्टे तक, विश्व रिकॉर्ड में होगा दर्ज
साथियों,
पार्श्व गायक किशोर कुमार साहब की पुण्यतिथि एवं KKC क्लब के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित आयोजन गीतों का महाकुंभ में KKC मैत्री क्लब एवं संगीत सेवा सहारा ने 3 बार गायन के क्षेत्र में विश्व रिकॉर्ड बनाकर हैट्रिक बनाई है। तीन बार के आयोजन में देश के कोने-कोने से करीब 250 से भी अधिक कलाकारो को गायन के लिए मंच देने का प्रयास सफलता के साथ पूर्ण किया है। ये अनवरत आयोजन वर्ष 2017 में 32 घण्टे, 2018 में 33 घण्टे तक इंदौर में एवं 2019 में 34 घण्टे तक खंडवा में आयोजित किये गए है। इन आयोजनों की अपार सफलता के साथ हैट्रिक बनाने के बाद संस्था ने इस वर्ष 35 घंटे का उक्त आयोजन भोपाल में दिनांक 12-13 अक्टूबर 2020 को आयोजित करने का निर्णय लिया है।
इस आयोजन को विश्व रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा, जिसका सर्टिफिकेट शामिल होने वाले प्रत्येक कलाकार को आयोजन के 1 माह बाद दिया जाएगा।
सांस्कृतिक मासिक अखबार संगीत सेवा सहारा एवं सहयोगी संस्था KKC मैत्री क्लब द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित इस आयोजन में किशोर कुमार के ही गीत गाने होंगे, इसीलिए किशोर कुमार के अमर गीत पाँच रुपय्या बारा आना प्रतिदिन के मान से एक वर्ष की राशि 2100 रुपये का सहयोग इस आयोजन में शामिल होने के लिए कलाकार को करना होगा, 12-13 अक्टूबर 2020 को भोपाल में विश्व रिकॉर्ड में दर्ज होने वाले इस गीतों का महाकुंभ आयोजन में एक ही समय मे 4 गाने गाने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इस सहयोग राशि 2100 रुपये को हम हमारे सांस्कृतिक मासिक अखबार संगीत सेवा सहारा में विज्ञापन के रूप में समायोजित करेंगे, जिसमे आपके द्वारा दिये गए परिवार के किसी भी सदस्य का जन्मदिन, विवाह वर्षगाँठ, पुण्यतिथि या अपने व्यवसाय का विज्ञापन प्रकाशित करवा सकते है, या फिर हम स्वयं आपकी कलाकारी को प्रमोट करने का विज्ञापन लगाएंगे।आप उक्त विज्ञापन 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच कभी भी प्रकाशित करवा सकते है। आयोजन स्थल पर इस योजना में शामिल होने वाले रजिस्टर्ड कलाकार को संस्था की तरफ से एक समय का एक भोजन का पैकेट और चाय प्रदान की जाएगी, लेकिन भोपाल आयोजन स्थल तक आने जाने का किराया और रहने की व्यवस्था आपको स्वयं को ही वहन करना होगी और इस पर होने वाले खर्च को आपको स्वयं को वहन करना होगा, आयोजक इसका कोई भी खर्च वहन नही करेगा।
योजना में शामिल होने के लिए रुपये 2100 (दो हजार एक सौ रुपये केवल) की राशि संगीत सेवा सहारा के बैंक अकाउंट में आयोजन से पूर्व जमा करना होगी, जिसके पश्चात आपको आयोजन से संबंधित एक फार्म भरना होगा जिसके आधार पर आपको गाने का टाईम स्लाट और अवसर प्राप्त हो सकेगा। आपको गाने का जो समय दिया जाएगा, उसके 2 घंटे पूर्व आपको कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर हमें सूचित करना होगा, पहले रजिस्ट्रेशन करवाये, पहले गाने का समय पाये सहयोग राशि 2100 रुपये की रसीद अवश्य प्राप्त करे। ।
2100=00 रुपये मूल्य के सहयोग राशि ऑनलाइन भुगतान करने के लिए संस्था के करंट अकांउट की विस्तृत जानकारी आपको दी जा रही है।
अकाउंट नाम:- संगीत सेवा सहारा
बैंक नाम:- बैंक ऑफ इण्डिया
ब्रांच:- साकेत नगर, इंदौर
अकाउंट नंबर:- 880220110000783
IFSC Code:- BKID0008802
98936-39605 पर (Paytm) भी कर सकते है।
आपका हार्दिक स्वागत है इस आयोजन में।
दीपक पाठक- 9926561316
श्रीमती रश्मि जी तिवारी- 9294879776
KKC मैत्री क्लब,
सांस्कृतिक अखबार संगीत सेवा सहारा