ऐसा करने से कोरोना वाईरस हमारे घर से दूरी बनाकर रखेगा
साथियों,
हमारा भारत देश सांस्कृतिक देश है, कई वर्षों पूर्व बीमारी को भगाने के लिए हमारे पूर्वज बहुत ही सरल उपाय किया करते थे और बीमारियां भागती थी, आज हम भी वही करे ताकि कोरोना वाईरस जैसी बीमारी को भगाने में हम सभी सफल हो सके।
हम प्रतिदिन अपने अपने घरों में करीब 3 घंटे तक रोजाना हवन करें जिससे प्रज्वलित धुंए के कारण हमारा घर शुद्ध होगा और कोरोना वाईरस के कीटाणु यदि आ भी रहे होंगे तो वो धुंए से भाग जाएंगे, अभी तो नवरात्रि भी चल रही है, ऐसे में हमे इसका दोहरा फायदा होगा, हमारे ऐसा करने से हमारा घर तो सुरक्षित रहेगा सांथ ही हमारा पड़ोसी का घर भी सुरक्षित हो सकता है।
दीपक पाठक, पत्रकार
9926561316