बेशक कुछ सांथी बाहरी तत्वों की सोंच और सुझाव से भ्रमित हुए है, जिसके चलते वो निष्क्रिय भी हुए है, यदि वो भ्रमित रहना चाहे तो रहे या संबंधित से मिलकर समस्या का हल निकाले, क्योकि धीरे धीरे दौड़ने वाला रुकेगा नही, और फिर भ्रमित हुए सांथी को बाद में समझ आने पर तेजी से दौड़ लगाकर उन्हें पकड़ना होगा जो शायद बाद में थकान के कारण उनके लिए मुमकिन ना हो और यदि मुमकिन हुआ भी तो हो सकता है कि आपके स्थान पर उस समय कोई अन्य सांथी दौड़ लगा रहा हो।।
नकारात्मक सोंच जीवन मे मिली हुई इज्जत और शोहरत का विनाश करती है और सकारात्मक सोंच बहुत कुछ हासिल करवाने के लिए आगे बढ़ने को प्रेरित करती है।
दीपक पाठक
9926561316